Google Drive क्या है और कैसे यूज़ करे? | What is Google Drive Hindi mai
गूगल ड्राइव एक free cloud-based storage service है जो की यूजर को फाइल्स ऑनलाइन स्टोर और access करने की देता है । इस सर्विस से यूजर अपने डिवाइस में स्थित डॉक्यूमेंट, फोटो और दुसरे data को ऑनलाइन store कर सकते हैं। इसकी uploading और downloading स्पीड अच्छी होती है ।
इस ड्राइव में ऐसे बहुत से फीचर है जैसे की creating folder,uploading files, sharing files या files को publicly available बनाना
गूगल ड्राइव बहुत आसानी से Google की दूसरी system और services के साथ जुड़ जाती है – जिसमें Gmail, Google Docs, Chrome, Android, Google Analytics, YouTube शामिल हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल मे आपको गूगल ड्राइव क्या होता है हिंदी में कुछ जानकारी देता हु जिससे आप इसकी पूरी जानकारी जान ले ।
गूगल ड्राइव क्या होती है – What is Google Drive Hindi mai
गूगल ड्राइव एक फ्री सर्विस है जिसे की Google ने April 24, 2012 में launch किया था। इससे ऑनलाइन डाटा स्टोर कर सकते है और उन्हें access कर सकते है दुनिया के किसी भी कोने से और वो भी cloud की मदद से।
साथ मे गूगल ड्राइव आपको कई फ्री वेब बेस्ड एप्लीकेशन एक्सेस करने के लिए प्रदान करता है जिससे आप बहुत सी चीजें कर सकते हैं जैसे की डाक्यूमेंट्स क्रिएट करना, spreadsheets, presentations, और ऐसी बहुत से चीज़ें है।
गूगल ड्राइव अपने यूजर को अल्लो करता है फाइल्स स्टोर करने के लिए उनके सर्वर्स में उन फाइल्स को across devices synchronize करने के लिए, और साथ में फाइल्स शेयर करने के लिए। गूगल ने अपना iOS app June 2012 में release किया था।
अगर हम गूगल ड्राइव के competitior की बात करें तब ये compete Microsoft OneDrive, Apple iCloud Box, SugarSync और Dropbox जैसे बड़े बड़े दिगज्जों से compete करता है ।
क्या हमें गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना चाहिए? What is Google Drive Hindi mai
Google Drive पोपुलर क्लाउड स्टोरेज सर्विस है ये 15GB तक की फ्री स्टोरेज स्पेस सभी यूजर को प्रदान करती है।
अगर आपने अभी तक कोई क्लाउड बेस्ड स्टोरेज सर्विस जैसे की गूगल ड्राइव का इस्तेमाल नहीं किया है तब आपको जरुर से ऑनलाइन स्टोरेज के advantage को एक बार जरुर अच्छे से समझना चाहिए। ऐसा इसलिए क्यूंकि इन फाइल्स को यूजर कहीं पर भी access कर सकता है, बस इन्टरनेट कनेक्शन की ही जरुरत होती है।
गूगल ड्राइव से क्या होता है | What is Google Drive Hindi mai
गूगल ड्राइव मे काफी सरे फीचर होते है लेकिन हम यहाँ कुछ best फीचर के बारे मे जानते है ।
Easy Access मिलता है
गूगल ड्राइव को आप लॉग इन भी कर सकते है चाहे वो लैपटॉप, कंप्यूटर या आपका Smartphone भी हो सकता है । आप चाहे तो यह फाइल दुसरे को भी शेयर कर सकते है । आप उनको जितना भी एक्सेस देना चाहे वो भी दे सकते है ।
Free Space का होना
सभी Devices की एक स्टोरेज लिमिट होती है चाहे वो स्मार्टफोन हो या फिर लैपटॉप कंप्यूटर एक समय ऐसा भी आता है जब आपका डाटा फुल हो जाता है तब आपको स्पेस की जरुरत होती है लेकिन गूगल ड्राइव के के होने से आपको स्पेस को लेकर कभी चिंता करने की जरुरत नहीं है।
गूगल ड्राइव मे आप अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, फोटो, विडियो कुछ भी हो आप आसानी से इसमे रख सकते है ।
15 Gb का इसमे आपको फ्री स्टोरेज भी मिल जाता है जो की एक users के लिए काफी होता है। अगर आपको पर भी स्टोरेज की जरुरत है तो आप इसका पेड प्लान भी ले सकते है ।
Google Forms भी है
गूगल फॉर्म ड्राइव की एक एप्लीकेशन होती है इसका इस्तेमाल Survey के लिए किया जाता है । जिससे चाहें तो आप किसी भी टॉपिक पर सर्वे की इनफार्मेशन ले सकते है । कोई भी इवेंट या फंक्शन event की registration करने के लिए इनका सही इस्तेमाल हो सकता है।
कई Inbuilt Apps भी होते हैं
गूगल ड्राइव मे आप Microsoft Office की तरहा ही Docs तैयार कर सकते हैं। जिसमें Spreadsheets, Slides, Forms, Presentation मुख्य है।
सभी Platforms में
आप चाहे कोई भी Platforms क्यूँ न इस्तेमाल कर रहे हो, गूगल ड्राइव की एप्लीकेशन सभी के लिए उपलब्ध हैं चाहे वो Web-based, Android, iOS, Windows version हो।
Google Drive Subscription Pricing कितनी है | What is Google Drive Hindi mai
• इसमें 15Gb की storage और सभी features बिलकुल free होती हैं.
• फिर $1.99/month 100GB storage के लिए होता है.
• $9.99/month 1TB storage के लिए होता है.
• $99.99/month 10TB storage के लिए होता है.
• वहीँ G Suite accounts भी शामिल होता है जो की $5/month per user होता है
गूगल ड्राइव में हम कौन सी Files Create कर सकते है | What is Google Drive Hindi mai
गूगल ड्राइव केवल आपकी फाइल्स को ही स्टोर नहीं करते है बल्कि इसकी मदद से आप बहुत से डॉक्यूमेंट को क्रिएट, शेयर और मैनेज कर सकते है इसकी productivity apps को उसे करके अगर आपने पहले कभी Microsoft Office जैसे suite में काम किया है, तब आपको Google Drive के apps में भी वही समानता नज़र आएगी। चलिए इसके दुसरे Productivity Apps के विषय में जानते हैं।
नीचे बताये गए files को आप create और share कर सकते हैं गूगल ड्राइव पर :
Documents
इसका इस्तेमाल लेटर्स, फ्लायर्स, एसेज और दुसरे टेक्स्ट बेस्ड फाइल्स text-based files (जो की similar हैं Microsoft Word documents के साथ) को compose करने के लिए होता है।
Spreadsheets
इसका इस्तेमाल इनफार्मेशन को स्टोर और organize करने के होता है (ये भी similar है Microsoft Excel workbooks के तरह)।
Presentations
इसका इस्तेमाल slideshows बनाने के लिए किया जाता है (ये similar होती है Microsoft PowerPoint presentations के साथ)।
Forms
इसका इस्तेमाल data को collect करने के लिए किया जाता है होता है।
Drawings
इसका इस्तेमाल simple vector graphics और diagrams बनाने के लिए किया जाता है ।
फाइल को गूगल ड्राइव में कैसे सेव करे | What is Google Drive Hindi mai
यहाँ हम टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को क्रिएट करते है Edit करके गूगल ड्राइव में उन्हें Save करने के विषय में जानेंगे।
1. इसमें आपको सबसे पहले drive.google.com अपने वेब ब्राउज़र में यूआरएल डाल कर जाना होगा ।
2. उसके बाद मे आपको क्रिएट बटन मे क्लिक करना होगा
3. वहीँ कनेक्ट अप्प्स विंडोज के सर्च बॉक्स में सर्च करे “Drive Notepad”। जब भी आपको ये app नज़र आ जाये, click करें कनेक्ट बटन पर जो की app के नीचे स्थित होता है।
4. एक बार कनेक्ट हो जाने पर ये आपको एक कन्फर्मेशन message show करेगा। आप चाहें तो उस टिचक मार्क को on रख सकते हैं “जिससे आप उस ड्राइव नोटपैड को डिफ़ॉल्ट एप्लीकेशन रख सकते हैं फाइल्स ओपन करने के लिए । फिर Click OK। करना है
5. एक नया टेक्स्ट डॉक्यूमेंट क्रिएट करने के लिए click करें CREATE में उसके बाद choose करें टेक्स्ट डॉक्यूमेंट मे ।
6. आपको ड्राइव नोटपैड टेक्स्ट एडिटर तक ले आएगा जो की गूगल ड्राइव का ही एक हिस्सा है और यह गूगल ड्राइव के साथ कनेक्ट होते हैं। इस टेक्स्ट एडिटर मे एक फ्लोटिंग टूलबार होता है जिसमें आप चाहें तो फाइल नाम, फाइल एक्सटेंशन, सेव फाइल और बहुत कुछ देख और इस्तेमाल कर सकते हैं।
7. फाइल Save करने के लिए आपको सेव बटन पर क्लिक करना होगा उस टेक्स्ट को सेव करने के लिए। एक बार आप इसे सेव कर देने के बाद, आप दुबारा गूगल ड्राइव फोल्डर में उस file को देख सकते हैं।
8. यदि आपको एक एक्सिस्टिंग टेक्स्ट फाइल को ओपन करना है गूगल ड्राइव में, इसके लिए आपको राईट क्लिक करना होगा उस फाइल के ऊपर, फिर choose करना होगा ओपन विथ और फिर Drive Notepad। इस तरीके से आप चाहें तो कोई भी टेक्स्ट फाइल्स को गूगल ड्राइव मे एडिट कर सकते है ।
9. इसके अलावा आप चाहें तो ड्राइव नोटपैड को डिफ़ॉल्ट एप्लीकेशन बना सकते हैं टेक्स्ट बेस्ड फाइल्स को ओपन करने के लिए । इसके लिए आपको मैनेज एप्लीकेशन मे जाना होगा जो की ओपन विथ के नीचे होता है।
10. उसके बाद आपको टिक मार्क पुट करना होगा नेक्स्ट तो यूज़ बी डिफ़ॉल्ट में जो की ड्राइव नोटपैड के नीचे होता है।
बस ये जो स्टेप है इनकी ही फॉलो करने होगा
गूगल ड्राइव से फाइल को डिलीट कैसे करे
यदि आपको एक फाइल को ड्राइव remove करना है, तब उसे ट्रैश में डालना होगा। ये फाइल ट्रैश मे यह फाइल जब तक रहेगी जब तक इसको ट्रैश से डिलीट नहीं किया जाता है । अगर आप उस file को own करते हैं, तब ऐसे लोगों के साथ जिनके साथ अपने वो फाइल शेयर की है वो उसे copy भी कर सकते हैं।
• आप अगर उस फाइल को own नहीं करते हैं, तब यदि आप उस file को remove करते हैं तब ये केवल आपकी ड्राइव से ही रिमूव होती है
वहीँ web में
• 1. आपको सबसे पहले अपने computer में जाना होगा drive.google.com.
• 2. वहा Click करना होगा file में.
• 3. फिर आपको Click करना होगा Remove button में.
Google Drive से बैकअप कैसे ले?
अब चलिए जानते हैं की Google Drive से बैकअप कैसे ले सकते है..।
Step-1
सबसे पहले आपको गूगल ड्राइव सर्विस एप्लीकेशन ओपन करना होगा जिसमें आपको अपने Gmail अकाउंट को ठीक तरीके से सेटअप कर लेना होता है।
Step-2
गूगल मेल को सेटअप कर देने के बाद आपको गूगल ड्राइव के नीचे राईट कार्नर में + का आइकॉन मिलेगा इसपर आपको क्लिक करना है।
Step-3
उसपर क्लिक करने से आपको कुछ आप्शन मिलेंगे, चलिए कुछ उनके विषय में जानते हैं –
Folder – अगर आप gogole ड्राइव मे कोई फोल्डर क्रिएट करना चाहते हैं तब उस फोल्डर आइकॉन को क्लिक करके आप फोल्डर क्रिएट कर सकते हैं, उसे रीनेम कर उसमें photos, documents, videos जैसे किसी भी तरहा की files upload कर सकते हैं।
Upload – वहीँ अगर आप directly ही गूगल ड्राइव में फाइल अपलोड करना चाहते हैं तब अपलोड बटन को क्लिक कर आप डायरेक्ट फाइल्स अपलोड कर सकते हैं। लेकिन इससे ये गूगल ड्राइव के root में फाइल को अपलोड कर देगा।
Scan – और अगर आपको कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है तो ऐसे में आप पहले डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर ले, ये बात का ध्यान दें की डॉक्यूमेंट सही और क्लियर होने चाहिए। स्कैन करने के लिए आपको स्कैन बटन को क्लिक करना होता है जिसे यूजर डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकता है।
गूगल ड्राइव Backup Restore कैसे करे?
अगर आपको गूगल ड्राइव बैकअप को रिस्टोर करना है तब आपको जिस फाइल को रिस्टोर करना है उसपर क्लिक करें और ऐसे करने से आपको बहुत से आप्शन मिलेंगे।
इसमें आपको डाउनलोड आप्शन भी मिलेगा इस डाउनलोड आप्शन का इस्तेमाल कर आप फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं जिससे ये फिर से अपने स्थान पर रिस्टोर हो जायेगा।
गूगल ड्राइव से किसी भी Document को किसी के साथ शेयर कैसे करे
डॉक्यूमेंट की शेयरिंग करना बहुत ही आसान काम है। इसके लिए आपको अपनी फाइल सेलेक्ट करनी होगी फिर उसे शेयर करना होता है, और ऐसे करने से आपको वहा पर ईमेल एड्रेस भी देना होता है जिसके साथ आप उस डॉक्यूमेंट को शेयर करना चाहते हैं।
जब आप कुछ डॉक्यूमेंट शेयर करते है तब आपके पास ये आप्शन होता है के आप उस व्यक्ति को फाइल का कितना एक्सेस देना चाहते है । आप चाहें तो वो डॉक्यूमेंट एडिट कर सकते हैं. केवल व्यू कर सकते हैं और आप चाहें तो वो डॉक्यूमेंट के विषय में कुछ कमेंट भी कर सकते हैं ।
जब आप कांटेक्ट सेलेक्ट कर रहे हों डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए, तब आपको क्लिक click करना होगा हु कैन एडिट मेनू जो की ईमेल एड्रेस के बगल मे होता है और फिर सेलेक्ट करना होगा Can Edit, Can View, or Can Comment वाले options को।
साथ ही आप एक sharable लिंक भी क्रिएट कर सकते हैं अगर आपके पास उस व्यक्ति का डायरेक्ट लिंक (गूगल एड्रेस) मोजूद नहीं है । ऐसे करने से वो व्यक्ति चाहे तो उस यूआरएल के मदद से अपने गूगल Credentials में sign in करके उस यूआरएल को खोल सकता है और देख सकता है की उसे क्या शेयर किया गया है।
Mobile device के लिए गूगल ड्राइव
गूगल ड्राइव सभी मोबाइल प्लेटफार्म के लिए अवेलेबल है जैसे की ios और एंड्राइड गूगल ड्राइव मोबाइल एप्लीकेशन आपको allow करता है फाइल अपलोड और व्यू करने के लिए ।
Desktop के लिए गूगल ड्राइव
अगर आप डेस्कटॉप में ज्यादा काम करते है, तो आप अपने कंप्यूटर मे गूगल ड्राइव डेस्कटॉप एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है ।
ये अवेलेबल होता है Windows और OS X में, यह एप्लीकेशन यूजर के लिए काफी मददगार होती है फाइल्स को अपलोड करने के लिए और ऑफलाइन काम करने के लिए। एक बार यह इनस्टॉल हो जाये, तब आप अपने कंप्यूटर में गूगल ड्राइव फोल्डर देख सकते हैं।
कोई भी फाइल्स जिसे आप इस फोल्डर में मूव कर देंगे वो ऑटोमेटिकली आपके गूगल ड्राइव में upload हो जायेगा।
आज आपने क्या सीखा
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को गूगल ड्राइव क्या है गूगल ड्राइव किसे कहते है (What is Google Drive in Hindi mai)? के बारे में अच्छे से आपको जानकारी दे दी है आशा करता हूँ आप लोगों को गूगल ड्राइव को कैसे यूज़ करे इसके बारे मे अच्छे से समझ आ गया होगा।
अगर आप इस आर्टिकल के बारे मे कुछ भी सुझाव देना चाहते हैं या इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप हमे निचे comments कर सकते है ।
कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
इस आर्टिकल मे आपको What is Google Drive Hindi mai इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप अच्छी तरहा से समझ गए होगे अगर आर्टिकल लिखते हुए हमसे कुछ गलती हो गयी हो तो या कुछ भी समझ न आया हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है