QR Code Kya hai in hindi

QR Code Kya hai in hindi 2023 | QR Code क्या होता हैं

author
1 minute, 30 seconds Read

क्या आप जानते हैं QR Code Kya Hai In Hindi QR कोड कितने प्रकार के होते हैं QR कोड का अविष्कार किसने किया QR कोड का उपयोग क्यों किया जाता हैं, QR कोड के नुकसान और फायदे क्या हैं, और बारकोड और QR कोड में क्या अंतर है.

दोस्तों  आपने QR कोड का इस्तेमाल अपने फोन से किया ही होगा आपने अधिकतर डिजिटल पेमेंट में QR कोड स्कैन किया होगा

अगर आप QR कोड की सारी जानकारी लेना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें इसमें लेख मे आपको QR कोड से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जाएगी. तो QR कोड के बारे मे जानने के लिए आप इस लेख मे बने रहिये. आइये देरी किये बिना जानते हैं QR Code Kya Hai In Hindi.

QR Code क्या होता है | QR Code Kya hai in hindi)

QR कोड एक प्रकार का 2 Dimension बारकोड होता है जिसे मशीन द्वारा पढ़ा जाता है. QR कोड में प्रोडक्ट की इनफार्मेशन स्टोर रहती है.

QR Code को स्मार्टफोन के कैमरे या बारकोड रीडर से पढ़ा जाता है. QR Code में प्रोडक्ट की जानकारी को स्टोर किया जाता है. QR Code बारकोड की तुलना में बहुत बेस्ट होते हैं.

QR कोड की पूरा नाम (Full Form) Quick Response Code होता है, इसे जापान मे बनाया गया था. QR कोड की इनफार्मेशन केवल मशीन द्वारा पढ़ा जाता है.

QR कोड की बनावट (Structure of QR Code in Hindi)

QR कोड की वर्गाकार होता है. कोड मे सफ़ेद बैकग्राउंड में काले बॉक्स बने होते हैं. QR कोड के कोनों में वर्गाकार बॉक्स बने रहते हैं. QR कोड के प्रोडक्ट की सभी Information छुपी रहती है.

QR कोड अधिकतर सफ़ेद और काले रंग के होते हैं पर इन्हें किसी और कलर मे भी Generate किया जा सकता है. QR Code को आवश्यकता पड़ने पर Customize भी किया जा सकता है.

QR Code का इतिहास क्या है (History of QR Code in Hindi)

सबसे पहले जापान की एक कंपनी ने 1994 में Denso Wave कंपनी में Masahiro Hara ने किया था. Denso Wave Toyota Group की एक कंपनी थी. पहले QR Code को वाहनों कि ट्रैकिंग के लिए बनाया गया था. लेकिन समय के साथ QR कोड का यूज़ और भी क्षेत्रों में होने लगा. इस समय QR Code का इस्तेमाल काफी सारे कामों में होता है, क्योकि निजी और व्यवसाय दोनों प्रकार के कामों के लिए QR कोड बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होते हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस कैसे काम करता है

QR Code के कितने प्रकार होते है (Types of QR Code in Hindi)

QR Code दो प्रकार के होते हैं –

  • स्थिर क्यूआर कोड (Static QR Code)
  • गतिशील क्यूआर कोड (Dynamic QR Code)

#1 स्थिर क्यूआर कोड (Static QR Code)

स्थिर क्यूआर कोड (Static QR Code) उस कोड को कहते हैं जिसमें किसी इनफार्मेशन मे एक ही बार add किया जा सकता है इसको हम बदल नहीं सकते है. इस QR Code का उस जगह किया जाता है जहा हमे इनफार्मेशन Update करने की जरूरत नहीं पड़ती है. जैसे कि वेबसाइट के URL को स्टोर करने के लिए. इसमें सीमित इनफार्मेशन को ही स्टोर कर सकते हैं.

#2 गतिशील क्यूआर कोड (Dynamic QR Code)

गतिशील क्यूआर कोड (Dynamic QR Code) इसमे इनफार्मेशन को स्टोर करने के बाद अपडेट की जा सकती है. स्थिर क्यूआर कोड (Static QR Code) की तुलना में गतिशील क्यूआर कोड (Dynamic QR Code) में काफी सारी इनफार्मेशन को स्टोर किया जा सकता है. गतिशील क्यूआर कोड (Dynamic QR Code) का इस्तेमाल ऐसे कामों में किया जाता है जहाँ पर इनफार्मेशन को Update करने की जरुरत पड़ती है. जैसे कि किसी प्रोडक्ट मे चेंज होते रहते हैं.

बारकोड और QR Code में अंतर (QR Code vs Barcode in Hindi)

QR Code निम्न प्रकार से बारकोड से भिन्न हैं –

  • QR कोड को स्कैन करने के लिए किसी स्कैनर या बारकोड रीडर की आवश्यकता होती है इसे फोन के कैमरे से भी स्कैन किया जा सकता है. बारकोड को स्कैन करने के लिए बारकोड रीडर की जरुरत पड़ती है. बारकोड की तुलना में QR कोड में अधिक इनफार्मेशन को स्टोर कर सकते हैं.
  • बारकोड की तुलना मे QR Code अधिक तेजी से स्कैन होते हैं.
  • Barcode के फटने पर इसे स्कैन नही किया जा सकता है जबकि QR कोड के फटने पर भी इससे इनफार्मेशन निकाल सकते हैं.
  • बारकोड को बाएं से दायें पढ़ा जाता है जबकि QR कोड को किसी भी दिशा से स्कैन किया जा सकता है.
  • QR कोड 2 Dimension होते हैं जबकि बारकोड 1 Dimension होते हैं.

QR Code के क्या उपयोग है (Uses of QR Code in Hindi)

आज के समय में QR कोड का इस्तेमाल बहुत सारे कामों में किया जाता है जैसे कि –

  • डिजिटल वॉलेट जैसे कि गूगल पे, Paytm, PhonePe आदि में QR Code का इस्तेमाल किया जाता है.
  • Shopping और E – Commersce वेबसाइट अपने ग्राहकों को छूट देने के लिए QR Code का इस्तेमाल करती हैं.
  • बिज़नस लोकेशन देखने के लिए भी QR Code का इस्तेमाल करते
  • विजिटर को landing page या Sign Up Page में ले जाने के लिए QR Code स्कैन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • wi-fi पासवर्ड मे QR Code स्कैन करवा सकते हैं.
  • सोशल मीडिया पर पेज को प्रमोट करने के लिए QR कोड का यूज़ कर सकते है आप यूजर को अपनी वेबसाइट का URL न दिखाकर QR कोड स्कैन करवा सकते हैं जिससे यूजर आपके पेज को तेजी से ओपन कर सकता है.
  • ब्रांड अपने बिज़नस के विज्ञापनों में QR कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • बिज़नस कार्ड में अपने व्यवसाय की डिटेल भरने के लिए QR कोड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • QR कोड का इस्तेमाल E-Mail और मैसेज भेजने में भी किया जाता है. आप यूजर को QR कोड स्कैन करवा के भी मैसेज ओपन करवा सकते हैं.

QR Code कैसे बनाया जाता है  (How to Create QR Code in Hindi)

QR कोड बनाने के लिए बहुत सारे टूल ऑनलाइन आपको मिल जायेगे- जैसे

Https://Www.Free-Qr-Code.Net/

Https://Www.Forqrcode.Com/

Https://Www.Qr-Code-Generator.Com/

आप इनमे से किसी भी एक वेबसाइट का इस्तेमाल करके आसानी से QR कोड को स्कैन कर सकते हैं.

QR Code को स्कैन कैसे करें | QR Code Kya hai in hindi

QR code आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे से भी स्कैन कर सकते हैं. इसके लिए किसी प्रकार के बार कोड रीडर की आवश्यकता नही पड़ती है.

अगर आप किसी कारण से अपने QR Code स्कैन नहीं कर पा रहे हैं तो आप किसी भी प्रकार के QR कोड स्कैनर एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं.

QR Code के क्या फायदे है (Advantage of QR Code in Hindi)

  • बिक्री को बढाने में QR कोड उपयोग में लाये जाते हैं.
  • बिज़नस कार्ड में जानकारी भरने के लिए QR कोड बहुत काम आते है.
  • डिजिटल पेमेंट को तेजी से करने के लिए QR कोड काम में आते हैं.
  • QR Code में अपने बिज़नस की इनफार्मेशन ऐड कर सकते है.
  • यूजर को वेबसाइट के किसी Page पर ले जा सकते हैं.
  • QR कोड की मदद से बिना नंबर दिखाए मेसेज भी भेज सकते हैं.
  • अपनी नयी लोकेशन को Google Map के साथ लिंक भी कर सकते हैं.

QR Code के क्या नुकसान है (Disadvantage of QR Code in Hindi)

एक और जहाँ पर QR कोड के बहुत सारे फायदे हैं वहीँ दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान भी होते हैं.

Attackers आपको ऐसे QR कोड स्कैन करवा सकते हैं जिससे कि आप ऐसी वेबसाइट पर पहुच सकते हैं जो आपके लिए हानिकारक हो सकती है. इसलिए फालतू के QR कोड को स्कैन करने से बचना चाहिए. उन्हीं QR कोड को स्कैन करें जिनपे आपको भरोसा हो.

FAQ For QR Code

QR कोड का पूरा नाम क्या होता है?

QR कोड का पूरा नाम Quick Response Code है.

QR कोड का अविष्कार किसने किया था?

QR जापान की एक कंपनी Denso Wave ने 1994 में QR कोड का अविष्कार किया.

QR कोड और बारकोड में क्या अंतर है?

बारकोड और QR कोड में महत्वपूर्ण अंतर यह है कि, QR कोड मे 2 Dimension होते हैं जबकि बारकोड मे केवल 1 Dimension होते हैं.

मोबाइल से QR code को स्कैन कैसे करें?

मोबाइल के कैमरे से आप QR कोड को आसानी से स्कैन कर सकते है

WhatsApp QR कोड क्या होता है?

WhatsApp QR कोड से आप WhatsApp का यूज़ किसी भी Browser में कर सकते हैं.

निष्कर्ष: QR Code Kya hai in hindi

तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको QR Code Kya hai in hindi, और QR कोड की पूरी जानकारी आपको किसी लगी आप ऊपर बताई गयी वेबसाइट से आप खुद का QR Code Generate कर सकते हैं.

आपको हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल QR Code Kya hai in hindi जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सही जानकारी लोगो तक पहुंचाएं धन्यवाद.

About Author

Similar Posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: