Site icon

how to change aadhar card photo 2023 | आधार कार्ड में फोटो चेंज किस तरहा से करें ऑनलाइन

how to change aadhar card photo

आधार कार्ड में जो भी आपकी पहचान से जुडी जानकारी होती है। बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण होती है। उनको समय समय पर बदलने की जरुरत भी पड़ती है। आज हम आपको बताएगे how to change aadhar card photo किस तरहा चेंज करे  आधार कार्ड नागरिक के लिए बेहद ही जरुरी दस्तावेज है जिसका उपयोग आजकल बहुत से महत्वपूर्ण कार्यों के लिए होता है। फिर चाहे वो कार्य सरकारी हों या गैर सरकारी कार्य। ऐसे में समय के साथ आपको पहचान के प्रामण के तौर पर उपयोग किये जाने वाले आधार कार्ड को अपडेट करना होता है। इस आर्टिकल में हम आज इसी संबंध में बात करने वाले है। आप इस आर्टिकल मे आगे पढ़ेंगे कि आधार कार्ड में फोटो चेंज किस तरहा से करें ऑनलाइन – How to change photo in Aadhaar card photo. आधार कार्ड में फोटो चेंज करने की पूरी जानकारी हेतु आर्टिकल को पूरा पढ़ें –

how to change aadhar card photo

आप अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो बदलना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको अपने नज़दीक के आधार सेंटर पर जाना होगा। और वहा जाना आवश्यक भी है क्यूंकि आपकी नयी फोटो आधार एनरोलमेंट/सेंटर पर ली जाएगी। एनरोलमेंट आधार सेंटर पर वेब  कैमरा के जरिए से ही आपकी फोटो ली जा सकती है। अन्य कोई भी फोटो मान्य नहीं होगी। साथ ही आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए आपको किसी भी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी।

आप की फोटो को अपडेट होने में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है। इस संबंध में आपको सेंटर द्वारा प्रदान की गयी रसीद पर अंकित एप्लीकेशन नंबर का डालकर आप अपडेट का ऑनलाइन स्टेटस भी जान सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि स्वयं से अपडेट पोर्टल (SSUP) के माध्यम से आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई भी प्रक्रिया नहीं है।

आधार कार्ड में फोटो चेंज किस तरहा से करें ऑनलाइन

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें तो इसके लिए आप आगे दी जाने वाली प्रक्रिया को पढ़ें और इसे फॉलो कर सकते हैं।

आधार कार्ड में फोटो ऑनलाइन चेंज करने से संबंधित प्रश्न उत्तर

आधार कार्ड में फोटो कितने दिनों मे अपडेट हो जाता है?
आधार कार्ड मे फोटो अपडेट होने में कुछ हफ्तों का समय लगेगा।

आधार कार्ड की फोटो कैसे अपडेट करें ?
यदि आधार में फोटो अपडेट कराना चाहते हैं तो आप को इसके लिए आधार की आधिकारिक वेबसाइट uidai पर जाना होगा। जिसके बाद निर्धारित तिथि व समय पर वहा पहुंचकर अपने बॉयोमेट्रिक्स के साथ आधार सेंटर पर जाकर अपनी फोटो को अपडेट करनी होगी।

क्या आधार में फोटो बदलना अनिवार्य है?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण अनुसार आधार आवेदन करने के लिए फोटो अनिवार्य है और यदि आप अपनी फोटो बदलना चाहें तो ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको नज़दीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा।

आधार कार्ड कितनी बार बनता है?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार प्रत्येक नागरिक आधार कार्ड जीवन एक बार बना सकता है। हाँ समय इसमे जानकारी बदली जा सकती है ।

आधार कार्ड में अपनी फोटो कितनी बार बदल सकते हैं?
आधार कार्ड पर फोटो बदलने के लिए ऐसा कोई निर्धारित समय सीमा तो नहीं है।

क्या मैं अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो बदल सकता हूँ?
हाँ, अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो बदल सकते हैं.

फोटो बदलने के लिए क्या शर्तें हैं?
फोटो बदलने के लिए आपके पास आधार कार्ड और ऑनलाइन आधार स्वीकृति पोर्टल का भी अकाउंट होना चाहिए.

फोटो बदलने के लिए कोई शुल्क है?
फोटो बदलने के लिए 50 से 100 रुपए देने पड़ते है.

कितना समय लगता है फोटो बदलने में?
फोटो बदलने का समय प्रक्रिया के प्रति व्यक्ति के आधार पर भिन्न हो सकता है, लेकिन यह आमतौर पर कुछ हफ्तों में हो जाता है.

क्या मैं अपनी फोटो का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकता हूँ?
हाँ, आप ऑनलाइन आधार स्वीकृति पोर्टल के माध्यम से अपनी फोटो का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

इस आर्टिकल मे आपको how to change aadhar card photo इससे संबंधित सभी चीज़े आप अच्छी तरहा से समझ गए होगे अगर आर्टिकल लिखते हुए हमसे कुछ गलती हो गयी हो तो या कुछ समझ न आया हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है

Exit mobile version