Affiliate Marketing क्या है हिंदी और Affiliate Marketing क्या है और कैसे करे?
affiliate marketing in hindi
एफिलिएट मार्केटिंग, Affiliate Marketing in Hindi, Affiliate Marketing Kya Hai(एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?), Affiliate Marketing se paise kaise kamaye(Affiliate Marketing से पैसे कैसे कैसे कमाए): आजकल हर कोई अपने business की मार्केटिंग करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाह रहा है। Affiliate Marketing भी मार्केटिंग का एक बिज़नस मॉडल है। एफिलिएट मार्केटिंग से लोग ऑनलाइन E-commerce कंपनी के products की मार्केटिंग के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमा रहे है।
आज के इस आर्टिकल हम पूरी तरहा से Affiliate Marketing के बारे में बात करने जा रहे है की कैसे सिर्फ ऑनलाइन मार्केटिंग के द्वारा आप अधिक पैसे कमा सकते है। इस लेख की मदद से आप वो सभी बारीकियां सीख जाएंगे और affiliate marketing करके आसानी से पैसे कमा सकते है।
Affiliate Marketing क्या है?(Affiliate Marketing in Hindi)
Affiliate Marketing के द्द्वारा किसी भी कंपनी की वेबसाइट से उसके प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को कॉपी करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रमोट करना होता है ताकि कस्टमर इसे ख़रीदे। ताकि उस प्रोडक्ट पर उसका कमीशन मिल सके ।
एफिलिएट मार्केटिंग एक तरह का सेल्स मॉडल होता है, जिसमे मर्केटर ऑनलाइन प्लेटफार्म और ब्लॉग का इस्तेमाल करते है सेल्स बढ़ाने के लिए। बहुत सी ऐसी e-commerce वेबसाइट है जो अपने अपने affiliate program चलाती है।
उस कंपनी के Affiliate programs को join करके उस कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करके उस कंपनी से आप भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। ज्यादातर टॉप सेलर्स ने एफिलिएट मार्केटिंग को अपना बिज़नेस बना लिया है। वो लोग साईट by साइड दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट बेचकर अच्छा खासा कमीशन कमा रहे है
Affiliate Marketing करने के क्या benefits
एफिलिएट मार्केटिंग करना काफी आसान होता है । इसके लिए आपको ज्यादा बड़ी स्किल की भी जरुरत नहीं पढ़ती। बस जिस तरहा से आप instagram aur facebook चलाते है। ठीक वैसे ही आपको प्रोडक्ट को प्रमोट भी (promote) करके और उसे सेल करना होता है।
- एफिलिएट मार्केटिंग करके आप अपनी साइड इनकम कमा सकते है वो भी बिना कुछ निवेश किये बिना ही।
- एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए फीस भी नहीं देनी पढ़ती आप किसी भी वेबसाइट को एक एफिलिएट के रूप में फ्री में ज्वाइन कर सकते है । आपको सोशल मीडिया पर थोडा समय प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए देना होता है ।
- एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing in Hindi) को आप full-time करके भी काफी अच्छी कमाई कर सकते है और अगर आपको इस काम में कामयाबी मिली तो आप इसे अपना बिज़नेस बना कर भी कर सकते है।
- ऐसी अनगिनत वेबसाइट है जैसे फ्लिप्कार्ट या अमेज़न (amazon or flipkart) जिनके साथ Affiliate Marketing करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
- Affiliate Marketing मे सबसे सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपका कोई बॉस नहीं होता। और ना ही कोई टारगेट अपनी इच्छा अनुसार जितना मर्ज़ी उतना कमा सकते है।
Affiliate Marketing बिज़नेस Kaise काम Karta है? (How It Works Affiliate Marketing ?)
एफिलिएट मार्केटिंग मे आपको किसी भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होता है अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया पेज के द्वारा या refer करना होता है।
जब कोई कस्टमर उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है । तब उसका जो भी कमीशन(commission) उस प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करने वाले यानी एफिलिएट मर्केटर (affiliate) को मिलता है।
इससे तीनो का फायदा होता है – उस e-commerce वेबसाइट का, एफिलिएट मर्केटर का साथ ही इससे कस्टमर का भी क्युकी उसको वो प्रोडक्ट घर बैठे बैठे ही मिल जाता है ।
एफिलिएट मार्केटिंग Kaise शुरू Kare?(Affiliate Marketing in Hindi)
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने से पहले आपको उस वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होगा जिसके प्रोडक्ट्स की आप affiliate marketing करने वाले है।
उसके बाद जो भी जानकारी वो मांगते है वो डिटेल्स डालनी होगी जैसे नाम (Name), ईमेल(E mail Id) और बैंक डिटेल्स आदि डालनी होगी।
ये कार्य करने के बाद एक डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। जहां आपको काफी सारे प्रोडक्ट दिखेंगे।
अब आपको उनमे से कोई एक प्रोडक्ट सेलेक्ट करना होगा जिसकी आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है।
प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक कॉपी करके अपने वेबसाइट या वेबसाइट या सोशल नेटवर्क ग्रुप पर शेयर करना होगा या आप एड्स भी दे सकते है।
ऐसा करने से कस्टमर जब उस शेयर किये हुए प्रोडक्ट को खरीदेगा तब उसका आपको उस प्रोडक्ट के हिसाब से कुछ कमीशन मिलेगा।
इसी तरह आप और प्रोडक्ट्स को भी सेल कर पाएंगे। आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल करोगे। आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी।
Top 5 Affiliate programs
ऊपर हमने आपको Affiliate Marketing in Hindi में सब कुछ बताया है। लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम कौन सा सेलेक्ट करे। अब हम इसी बारे मे बात करने जा रहे है।
काफी सारी कंपनी के प्रोडक्ट के अपने अपने affiliate program होते है – जैसे कोई वेबसाइट होस्टिंग कम्पनी भी कई तरह के एफिलिएट प्रोग्राम का ऑप्शन देती है या कोई सॉफ्टवेयर से जुड़ी कंपनी या कोई ऑनलाइन स्टोर।
नीचे हमने कुछ वेबसाइट के नाम बताये है जहां पर जाकर आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है –
- millionaire track
- Amazon
- Flipkart
- Digit 24
- Clickbank
- JVZoo
- Hostinger
Website के बिना Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?(100% Working Idea)
Affiliate Marketing in Hindi अगर आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है तब भी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके aap affiliate marketing karke पैसे सकते है।
सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाकर – सोशल मीडिया जैसे facebook और twitter इनको लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है। इन प्लेटफार्म पर अपना एक ग्रुप बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है इससे आपकी ब्रांड वैल्यू भी बनेगी।
YouTube चैनल बनाकर – ये सबसे अच्छा माध्यम होता है एफिलिएट मार्केटिंग करने का। सर्वे के मुताबिक सबसे ज्यादा लोग यूट्यूब से ही एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा रहे है।
इन्स्ताग्राम पेज बनाकर – मान लीजिये की आपको फैशन से जुड़ा कुछ प्रोडक्ट sell करना है। तो आप फैशन से रिलेटेड instagram page बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।
facebook or Google ads – आप चाहे तो फेसबुक या गूगल पर ऐड चलाकर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। काफी लोग ऐड चला के ही एफिलिएट मार्केटिंग करते है लेकिन ये सर्विस पेड होती है ।
Influencer – twitter या Instagram जैसे प्लेटफार्म पर बहुत ऐसे लोग है जिनके मिलियंस मे फोल्लोवेर्स होते है। आप चाहे तो उनसे कांटेक्ट करके पार्टनरशिप में कमा सकते है।
Affiliate marketing और Network marketing में अंतर(Difference)
ये एक तरह के सेल्स मॉडल होता है। नेटवर्क मार्केटिंग basically नेटवर्क बेस्ड होती है।
एफिलिएट मार्केटिंग ज्यादातर ऑनलाइन सोशल मीडिया के द्वारा की जाती है। इसके अंदर रिलेशनशिप नेटवर्क बनाये जाते है sales करने के लिए।
इसमें नेटवर्क बनाने की जरुरत नहीं पढ़ती। नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए नेटवर्क बनाना बेहद जरुरी है।
एफिलिएट मर्केटर को commision कैश में दिया जाता है। नेटवर्क मार्केटिंग मे कमीशन के रूप में ज्यादा डिस्काउंट पर प्रोडक्ट्स ही दिए जाते है।
तो अब आप जान गए होंगे affiliate marketing in hindi mai, Affiliate Marketing क्या है, Affiliate Marketing करने के क्या benefits और Affiliate Marketing बिज़नेस Kaise काम Karta है। आपको ये लेख कैसा लगा आप हमे कमेंट करके बता सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के बारे में कुछ महत्वपूर्ण FAQ
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रकार की विपणन विधि है जिसमें प्रमोटर्स या एफिलिएट्स किसी कंपनी या व्यवसाय के उत्पादों या सेवाओं को प्रमोट करके ग्राहकों को प्राप्त करने के लिए कमीशन प्राप्त करते हैं।
कैसे एफिलिएट मार्केटिंग काम करता है?
एफिलिएट मार्केटिंग में, एफिलिएट्स प्रोडक्ट लिंक या कूपन का प्रचार करते हैं और जब कोई व्यक्ति या संगठित कंपनी उस लिंक के माध्यम से उत्पाद खरीदते हैं, तो उन्हें कमीशन मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत या संगठित कंपनी, वेबसाइट स्वामी, ब्लॉगर, सोशल मीडिया प्रमोटर, यूट्यूबर, और अन्य ऑनलाइन कंटेंट निर्माता एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
कैसे एफिलिएट प्रमोटर्स कमीशन कमाते हैं?
जब उनके द्वारा प्रमोट किए गए उत्पाद खरीदते हैं एफिलिएट प्रमोटर्स कमीशन कमाते हैं। यह कमीशन उनके प्रमोशन के सफल होने पर निर्भर करता है और इसका मात्र एक अंश होता है, जो उत्पाद के मूल मूल्य का हिस्सा होता है।
क्या किसी को एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई विशेष प्रमाण पत्र या अनुमति की आवश्यकता होती है?
आमतौर पर, एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई विशेष अनुमति या प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती है। किसी भी व्यक्ति या संगठन को एफिलिएट प्रमोटर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं और सामान्यत: यह फ्री होता है।
क्या एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना मुश्किल है?
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना आपके प्रमोशन कौशल, लक्ष्यित बाजार, और मेहनत पर निर्भर करता है। यदि आपके पास अच्छी सेवा या उत्पाद है और आप उसको सही तरीके से प्रमोट कर सकते हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कम
इस आर्टिकल मे आपको affiliate marketing in hindi mai इससे संबंधित सभी चीज़े आप अच्छी तरहा से समझ गए होगे अगर आर्टिकल लिखते हुए हमसे कुछ गलती हो गयी हो तो या कुछ भी समझ न आया हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है