About

नमस्कार दोस्तों, आप सब का hindimai.co.in में स्वागत है.

hindimai.co.in क्या है?
hindimai.co.in एक ऐसा ब्लॉग है जिसमे हम टेक्नोलॉजी, सरकारी योजना, और मनोरंजन नॉलेज आपके साथ साँझा करते है. इस ब्लॉग का उद्देश्य है लोगो को पूरी तरह से रिसर्च किया हुआ कंटेंट देना है. आपको जितना भी कंटेंट hindimai.co.in पर मिलेगा वह Youtube, Google और अन्य Forum से पूरी तरह रिसर्च किया हुआ मिलेगा.

hindimai about us
मैने आज कल अक्सर देखा है कि युवाओं के बीच में नयी चीज़े जानने की उत्सुकता बहुत होती है
हर कोई नयी नयी चीजों के बारे मै जानना चाहता है परन्तु उन को कोई भरोसेमंद गुरु का कोई भी ऐसा ब्लॉग नहीं मिलता जिससे वो बेझिजक सभी चीजों के विषय मे जान पाए . मेरा यह लक्ष्य है की मै hindimai को एक ऐसा ब्लॉग बनाऊ जिस पर सभी लोगो का भरोसा हो. और सारे लोगो को मुफ्त में टेक्नोलॉजी, मनोरजन, सरकारी योजना की Knowledge मिल सके
मै hindimai को सिर्फ ब्लॉग ही नहीं बल्कि ऐसा प्लेटफार्म बनाना चाहता हू जहा पर कोई भी आकर सभी चीजों के बारे मे हिंदी में नॉलेज ले सके और उसे कोई भी परेशानी भी न हो.

hindimai.co.in और किन किन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है?
मेरा लक्ष्य लोगो तक हर मुमकिन तरीके से टेक्नोलॉजी, मनोरंजन, सरकारी योजना के बारे में अपना अनुभव और ज्ञान बाटना है. इसीलिए मेने सिर्फ अपना ब्लॉग ही शुरू नहीं किया परन्तु मेने अपना इंस्टाग्राम, फेसबुक इन सब पर भी hindimai उपलब्ध है. आप कोई भी प्लेटफार्म पर जाकर टेक्नोलॉजी के बारे में जान सकते है.
Follow us on Instagram – hindimai
Follow us on Facebook – hindimai
Follow us on Twitter – hindimai
क्या कोई Vistor अपना ज्ञान इन चीजों मे दे सकता है ?
अगर आप को भी टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप हमारे ब्लॉग के माध्यम से आप अपने विचारो एंव अपनी क्नॉलेज को दूसरे से साँझा कर सकते है. यह बिल्कुल ही फ्री है. हम आप से इस के लिए कोई भी शुल्क नहीं लेंगे.
अगर आप भी अपना कोई कंटेंट या आर्टिकल hindimai पर पब्लिश करवाना चाहते है तो आप निचे दी गई इ-मेल पर मुझसे कांटेक्ट कर सकते है.

Email- contact@hindimai.co.in

धनयवाद !
मुझे बहुत ख़ुशी है की आप मेरे ब्लॉग पर आए और मेरा लक्ष्य पूरा करने में एक और योगदान दिया। इस के लिए मै आपका बहुत बहुत धन्यवाद करता हु और आशा करता हु की आपको मेरे विचार एंव यह ब्लॉग बहुत बढ़िया लगा होगा।

अगर आपको इस ब्लॉग में कोई भी कमी दिखती है या फिर आप अपना विचार पेश करना चाहते है तो आप निचे दी गई ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते है. में आशा करता हु कि आपको इस ब्लॉग से बहुत मदद मिली होगी।

%d bloggers like this: